CG में बॉयफ्रेंड की शादी में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने मचाया जमकर बवाल, कान पकड़वाकर दूल्हे को ले गई अपने साथ, फिर जो हुआ…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में एक शादी में जमकर बवाल हो गया। यहां तीन महीने की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड की शादी में आकर हंगामा मचा दिया। दूल्हे का किसी और लड़की के साथ लव अफेयर जानकर दुल्हन के घर वालों ने शादी से इनकार कर दिया। वहीं बारात को बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। वधु पक्ष के लोगों ने पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस के सामने दूल्हे ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और अपनी करतूत की माफी मांगी। यह पूरा घटनाक्रम गौरेला थाना क्षेत्र के तरईगांव गांव का है।

गर्लफ्रेंड ने बताया खुद को प्रेग्नेंट
गौरेला के तरईगांव में यादव परिवार की बेटी से पेंड्रा के अमारू गांव निवासी अजय यादव की शादी हो रही थी। अजय यादव बारात लेकर पहुंचा था, लेकिन उसका किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर सामने आने के बाद शादी कैंसिल हो गई। दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन के घर आ धमकी और खुद को दूल्हे से प्रेग्नेंट होना बताया। इसके बाद तो देर रात खूब हंगामा हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान पुलिस के सामने दूल्हे अजय को माफी मांगने के लिए कहा गया। तब उसने कान पकड़कर उठक-बैठक कर माफी मांगी।