चार ठग मिलकर 10 लाख 54 हजार की लगाई चपत
भिलाई. रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम असोगा में क्रीप्टो करेंसी में इनवेस्ट कराने पर दोगुना की लालच में आकर भार्गव देशलहरे अपनी गाढ़ी कमाई 10 लाख 54 हजार रुपए गवा बैठे। ठगों ने झांसा दिया कि 300 दिन के बाद रकम दोगुनी वापस करेंगे, लेकिन वादा से मुकर कर पैसा गबन कर लिए। मामले में पुलिस ने आरोपी तर्रीघाट शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक लोकनाथ सोनवानी, शीतकरण महिलवार, ग्राम रुही कामेश बंजारे और ग्राम छाटा कौशल रात्रे के खिलाफ धारा 420, 120(बी), 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
रानीतराई पुलिस ने बताया कि भार्गव देशलहरे ने शिकायत की है कि टीएमटी व डब्ल्यूएमपी क्रीप्टोकरेंसी के संचालक ग्राम असोगा निवासी तर्रीघाट शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक लोकनाथ सोनवानी, शीतकरण महिलवार, ग्राम रुही कामेश बंजारे और ग्राम छाटा कौशल रात्रे ने नकदी रकम को निवेश कराया। 300 दिन पूरा होने पर दोगुनी रकम का लालच दिया। उसके झांसे में आकर किश्तों में रकम इनवेस्ट किया। जब कुल 10 लाख 54 हजार रुपए रकम लौटाने के दिन आए तो आनाकानी करने लगे। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

