
कांग्रेस अधिवेशन में खड़गे के बयान पर सियासी पारा हाई! TS सिंहदेव बोले- मैं 72 साल का हूं लेकिन.. कही ये बड़ी बात
रायपुर। Chhattisgarh Politics: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए एक बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने परफॉर्मेंस आधारित मूल्यांकन प्रणाली की खुलकर वकालत की।
काम नहीं करने वालों को हटाने पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जो काम नहीं करते वो खुद से कभी जगह नहीं छोड़ेंगे। पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए। इसी आधार पर एक्शन, परिवर्तन खुलेआम होना चाहिए।
मैं 72 साल का हूं…
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए। इसी के आधार पर खुलेआम कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 72 साल का हूं, मुझमें अभी भी ऊर्जा है। नए लोग किसी भी उम्र के हों, परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए। कोई युवा है, और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब।
खरगे ने कही थी यह बातें
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुई AICC बैठक में पार्टी नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि, ‘जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते उन्हें आराम करने की जरूरत है और जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। यह बयान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक सख्त चेतावनी है, लेकिन पार्टी का पुराना रिकॉर्ड इस पर सवाल खड़े करता है। वहीं इस बयान पर अब राजनीती का माहौल गरमा गया है।

