सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@बस्तर/जगदलपुर. बस्तर थाना क्षेत्र की पुजारीगुड़ा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सुबह डैम में वह नहाने के लिए गया था. नदी उफान पर थी. इसी बीच बह लगा. पुलिस ने 45 किलोमीटर दूर से शव को बरामद कर लिया है.
नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल ने बताया कि दो दिन पहले बस्तर निवासी महरु राम कश्यप (36 वर्ष) पुजारीगुड़ा डैम में नहाने के लिए गया था. नहाते वक्त वह अचानक गहरे पानी की तरफ चला गया, जिसके बाद वह किनारे वापस नहीं लौट पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई. उक्त घटना की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नदी में खोजने के लिए नगर सेना से मदद मांगी. इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई. 2 दिनों तक कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक का शव घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर की दूरी में बरामद किया. लाश को नदी से बाहर निकालने के बाद पीएम के लिए पुलिस को सौंपा गया है.