गर्लफ्रेंड के मोबाइल नम्बर से आरोपी तक पहुंची पुलिस, नाबालिग समेत मास्टरमाइंड ठग गिरफ्तार

5 महिलाओं से 5 लाख की ठगी

CG Prime News@भिलाई. रायपुर लैडिंग कार्ड फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता खुलाने का झांसा देने वाले ठग को पुलिस ने महासमुंद बसना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जगदीश साव उर्फ साहू पिता सोनसाय साव उर्फ साहू (21 वर्ष) और एक नाबालिग के कब्जे से मोबाईल, सिमकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड फर्जी विजीटिंग कार्ड, अन्य दस्तावेज, नकदी रकम और एक बाइक जब्त किया है। पुलिस ने खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण में कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 120बी, 467, 468, 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 26 दिसम्बर 2023 को राजीव नगर पीडि़ता कांति साहू समेत अन्य पांच महिलाओं ने शिकायत की। 17 दिसम्बर को आरोपी रोशन साहू उर्फ जगदीश साव) एक लड़के साथ बाइक से पहुंचा। अपना परिचय दिया कि लैडिंग कार्ड फायनेंस रायपुर का कर्मचारी है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का काम करता है। उनके व्यवस्या के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाते है। खाता में कम से कम 1 लाख रुपए जमा करने पर प्रति महिला को १ प्रतिशत में 4 से 5 लाख रुपए लोन दिलाएंगा। महिलाओं ने उस पर भरोषा कर समूह बनाया और कांति साहू छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा दुर्ग में खाता खोलाया। 90 हजार रुपए जमा करा दिया। इस तरह ५ लाख ठगी कर लिया।

गर्लफ्रेड के मोबाइल नम्बर से पहुंची पुलिस

टीआई ने बताया कि आरोपी के मोबाइल को ट्रेस किया तो बंद बता रहा था। इसके बाद बैंकों के दस्तावेज को खंगाला गया। उसमें एक मोबाइल नम्बर मिला। उसे ट्रेसकर काली मंदिर के पास श्याम नगर ढीमरपारा रायपुर पहुंचे। उस नम्बर को लड़की इस्तेमाल कर रही थी। वहीं नाबालिग आरोपी भी पकड़ा गया। लड़की से पूछताछ की गई। पता चला कि आरोपी जगदीश साव उसका ब्वाय फ्रेंड है। तब उससे जगदीश साव (21 वर्ष) के घर का पता ग्राम खुर्सीपहर वार्ड-9 बसना महासमुंद में टीम पहुंची। उसे गिरफ्तार कर लिया।

ठगी करने का तरीका

टीआई ने बताया कि आरोपी ने गुगल पर ऑनलाइन फायनेंस करने वाली कंपनी लैडिंग कार्ड फायनेंस के नाम का कार्ड बनवाया। इसके बाद वह खूद कर्मचारी बन गया। महिलाओं को समूह बनाकर सस्ते में लोन दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगना शुरू किया। दुर्ग से पांच महिलाओं से 5 लाख की ठगी किया था।