पुरानी ट्रकें, 15 चार पहिया वाहन, 5050 टन अवैध लोहा जब्त, यार्ड भी सील किया गया
@R.Sharma/रायपुर. अवैध रूप से वाहनों की कटिंग सहित चोरी का लोहा व स्क्रैप की खरीदी बिक्री की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिसने छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस को कबाड़ियों की गोदाम से चोरी के वाहन, कटे हुए ट्रक समेत अन्य वाहन चोरी का लोहा और स्क्रेप मिले। वजन कराने पर 5050 टन लोहा मिला। पुलिस ने कबाड़ियों को गिरफ्तार किया। संयुक्त रूप ले इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार की गई।
रायपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि खमतराई, उरला, कोतवाली विधानसभा, आमानाका, देवेंद्र नगर, मौदहापारा, कबीर नगर, गुढिय़ारी, डीडी नगर, गोलबाजार, न्यू राजेंद्र व थानों के जवानों की अलग-अलग 4 टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई की गई। टीम ने उरला अनुविभाग अंतर्गत थाना खमतराई व थाना उरला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वाहन कटिंग वं चोरी का लोहा, स्क्रैप की खरीदी-बिक्री का कारोबार करने वाले वाहन कटिंग यार्ड व कबाडिय़ों पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान यार्ड संचालकों व कबाडियों का गुमास्ता, यार्ड से संबंधित समस्त दस्तावेज चेक करने के साथ ही कबाडिय़ों के पास अवैध रूप से रखीं पुरानी ट्रकें, कार, पुरानी चारपहिया वाहन 15 नग, 5.50 टन अवैध लोहा, स्कैंप, लोहे का रॉड, पाइप, वाहनों का कबाड़ कीमती लगभग 7 लाख 65 हजार रुपए जब्त कर वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही आधा दर्जन से अधिक यार्ड को सील भी किया गया।
इन आरोपियों के यहीं की गई कार्रवाई
- थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत यार्ड संचालक – अजीमुद्दीन कुरैशी पिता स्व. रियाजुद्दीन कुरैशी उम्र 40 वर्ष साकिन काली नगर पंडरी रायपुर।
- थाना उरला क्षेत्र के यार्ड संचालक – रमन शाह पिता अजय शाह उम्र 30 वर्ष साकिन कैलाश नगर मठपारा थाना उरला बीरगांव, रायपुर।
थाना खमतराई/उरला क्षेत्र में स्थित सील किए गए यार्डों की सूची - रिंग रोड नंबर 02 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक आसीफ
- रिंग रोड नंबर 2 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक रफीक
- मेटल पार्क उरला रायपुर यार्ड संचालक शहबान
- मेटल पार्क रोड रावांभाठा स्थित यार्ड संचालक बिलाल
- मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक शाहीद खान
- मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक उस्मान
- मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक नईम खान।