जिले में बेधड़क चल रहा था 44 कबाड़ियों का कारोबार
CG Prime News@भिलाई. जिले में संचालित 44 कबाड़ियों की गोदाम में पुलिस की अचानक छापामारी कार्रवाई से अफ़रा-तफ़री मच गई। पुलिस ने इस बार कार्रवाई के लिए सही समय शाम को चुना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 150 जवानों की टीम ने दबिश दी। 25 गोदामों में गड़बड़ी मिली, जिसे पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने धारा 41 ( 1+4 ) के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। सभी अवैध कबाड़ संचालकों को प्रतिबंधित करते हुए बाउंडओवर कराने की तैयारी कराई जा रही है।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आम जनता और औद्योगिक एनसीलरी एसोसिएसन के पदाधिकारियों से लगातार अवैध कबाड़ के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा अचानक वाहनों की चोरियों में इजाफा होने की शिकायतें मिल रही थी। इस लिए एएसपी के नेतृत्व में 14 निरीक्षक और 150 जवानों की टीम गठित की गई। यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से हुई। इसके लिए सभी थानोदारों के क्षेत्र को बदलकर कार्रवाई कराई गई। पिछले महीने अलसुबह कार्रवाई की गई थी। इस बार शाम को टीम ने 44 कबाड़ियों के ठिकाने पर धावा बोला। जहां भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ और वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर इकट्ठा किए थे। इसमें सेंटरिंग प्लेट, बीएसपी का सरिया, लोहा, ऐंगल मिने। कई कवाडियों के यहां औद्योगिक स्क्रैब बरामद हुआ। कबाड़ी नदीम, ललित, शाकिर, पाल कबाड़ी, राजू मंडले सहित दर्जनों कबाडियों के गोदाम को सील किया गया। सील करने के बाद सभी अवैध कबाड़ संचालकों को प्रतिबंधित करते हुए बाउंडओवर कराने की तैयारी की जा रही है। 15 से अधिक कबाड़ संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दुकाम बंदकर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ऐसे बनाई गई थी 35 टीम
एसपी ने बताया कि राजपत्रित अधिकारीयों के साथ एसीसीयू प्रभारी और जिले के समस्त शहरी थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ 22 टीम बनाई गई, जिसमे 14 निरीक्षक, 20 उप निरीक्षक, 25 सहायक उप निरीक्षक और 80 से अधिक प्रधान आरक्षक व आरक्षकों शामिल किया गया। योजना बनाकर अलग-अलग 35 टीमों में विभक्त किया। जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ के संचालकों के ठिकानों पर वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेड हुई।
कबाड़ी राजू माडले की गोदाम में ट्रक स्क्रेप पकड़ाया
एसपी ने बताया कि जामुल थाना अंतर्गत कबाड़ी राजू मंडले बेधड़क कबाड़ी कारोबार कर रहा था। जिसकी गोदाम से 1 ट्रक स्क्रैप जप्त किया। ट्रक की चेचिस की जांच कराई जा रही है। आरोपी कबड़ी राजू मांडले को हिरासत में लिया गया। इसके गोदामों को सील किया गया है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारियों से स्पष्टिकरण मांगा जाएगा। उक्त कबाड़ी किसके संरक्षण में कबाड़ के अवैध कारोबार का संचालन कर रहे थे।