करीब चार साल से संचालित था जर्दायुक्त गुटखा बनाने का काम
CG Prime News@Bhilai. न्यू खुर्सीपार तारन शर्मा के मकान में पुलिस ने छापेमारी की। जहां अवैध तरीके से जर्दायुक्त गुटखा बनाया जा रहा था। पुलिस ने मशीन समेत करीब 6 बोरी गुटखा जब्त किया है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। चौकाने वाली बात यह है कि खाद्य विभाग अपनी कुंभकरणी नींद में सोया है। उन्हें इसकी भनक तक नहीं है।
खुर्सीपार टीआई उमेन्द्र टंडन ने बताया कि तारन शर्मा के घर को किराए पर लेकर कानपुर निवासी सुजीत कुमार जर्दायुक्त गुटखा अवैध रुप से बनाने की सूचना मिली। गुरुवार की रात करीब 11 बजे पेट्रोलिंग टीम के साथ न्यू खुर्सीपार निवासी तारन शर्मा के घर में रेड मारा। घर के अंदर का माजरा देख पुलिस भौचक रह गई। इसके बाद पुलिस ने गुटखा बनाने वाली मशीन, 5 बोरी पैकेट गुटखा और 7 बोरी रैपर जब्त किया है। इसके अलावा सोपाड़ी और जर्दा भी बरामद किया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
थाना से 10 कदम की दूरी पर जर्दायुक्त गुटखा की फैक्ट्री
बता दें खुर्सीपार थाना से 10 कदम की दूरी पर जर्दायुक्त गुटखा की फैक्ट्री संचालित थी। न्यू खुर्सीपार निवासी तारन शर्मा को किराए पर लिया। घर में गुटखा की मशीन लगाने को परमिशन दे दिया। ऊपर माले में उनका पुरा परिवार रहता है। सुजीत करीब चार साल से विमल कंपनी के रैपर में जर्दायुक्त गुटखा का बना रहा था। चौकाने वाली बात यह है कि इसके पहले बड़े धुरंधर टीआई खुर्सीपार थाना में रह चुके है, लेकिन किसी के हाथ नहीं लगा। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि सूचना पर खुर्सीपार टीआई ने अपनी टीम के साथ उस मकान में दबिश दी। एक मशीन, बोरियों में जर्दायुक्त गुटखा औऱ रैपर जब्त किया है। कार्रवाई की जा रही है।