@Dakshi sahu Rao
दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मालवाहकों से 11 लाख 25 हजार रुपए गांजा जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि जेवरा सिरसा चौकी और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांजा के इस बड़े खेप को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि टीम को विशेष सूत्र से 27 जुलाई को जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव निवासी संतोष द्वारा ओडिसा से भारी मात्रा में गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई कर रहा है। उसके दो मालवाहक (टाटा डीआई 207) में चेम्बर बनाकर गांजा लाकर सप्लाई कर रहे हैं। सूचना पर एसीसीयू टीम द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही।
ओडिसा से गांजा लाकर खपा रहा था
इसी बीच मुखबीर से पता चला कि एक वाहन ओडिसा गांजा लेने गई थी और गांजा लेकर आ गई है। जिसे एसीसीयू टीम द्वारा लगातार चौकी जेवरा सिरसा के आस-पास के गांव भटगांव, करंजा भिलाई, रवेलीडीह, समोदा, अरसनारा में लगातार टीम तलाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि आरोपी जेवरा सिरसा धमधा मार्ग पर गांजा खपाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर एसीसीयू और चौकी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। मंगलवार को कचांदूर गौठान खार के पास एक सफेद मालवाहक लावारिस हालत में खड़ा मिला। मालवाहक को झाडिय़ों में छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो वहां से गांजा का भारी खेप बरामद हुआ।
104 पॉकेट गांजा मिला
पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर वाहन क्रं. सीज – 04 जे. 4787 का बारिकी से निरीक्षण किया गया। वाहन ट्राली के नीचे चेंबर बना हुआ मिला। जिसके अंदर 104 (एक सौ चार) पाकेट गांजा तौलने पर 113 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमती 11,25,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए वाहन और गांजा को जब्त किया गया।
कचांदूर गौठान से लगभग एक किमी. दूरी पर दूसरा वाहन जो उसी कम्पनी का मालवाहक था। उसे भी झाडियों के बीच में छुपा कर खड़ा किया था। जिसे संदेह होने पर गाड़ी केबीन और गाड़ी ट्राली के नीचे सटर वाला केबीन बना कर रखा था। उस जगह पर किसी प्रकार का कोई मादक वस्तु नहीं पाया गया। जिसे धारा 106
बीएनएस में लावारिस हालत में जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत, गुप्तेश्वर यादव, पूर्ण बहादुर, शशिकांता, प्र.आर. प्रदीप ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, रोषन भुवाल, पुनेष साहू, आरक्षक जूगनू, पन्ने लाल, संतोष कुमार, हेमेन्द्र बंछोर, श्याम सिंह, चित्रसेन साहू शामिल रहे।