– एक चार महिला समेत एक पुरुष पकड़ाया
भिलाई@ CG Prime News. पावर हाउस जवाहर मार्केट में घूम रही एक महिला चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह महिलाएं सराफा दुकान की रैकी कर रही थीं। पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक बर्तन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे चुकी है। पुलिस ने गिरोह की 4 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
त्यौहार के समय बढ़ती चोरी व लूट की वारदात को देखते हुए एसपी बीएन मीणा ने स्पेशल टीम तैयार किया है। यह टीम बाजारों में अपने मुखबिर के जरिए लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान सिविल टीम को सूचना मिली की कुछ महिलाएं पॉवर हाउस मार्केट में संदिग्ध रूप से घूम रही हैं। सिविल टीम ने उन महिलाओं पर नजर रखकर काफी देर तक पीछा किया। जब पुलिस को यह यकीन हो गया कि महिलाएं सराफा दुकान जाकर वहां की रेकी कर रही हैं, तब पुलिस ने घेराबंदी करके 4 महिला समेत एक पुरुष को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग आदतन चोर हैं। मध्य प्रदेश के उमरिया से आए है और कई जिलों में वह कई चोरियां कर चुके हैं। यहां जवाहर मार्केट में एक बर्तन दुकान में चोरी किया है। वारदात से पहले छावनी पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार हुई आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नीता चौधरी उमरिया मध्य प्रदेश, मंजू चौधरी महरोई उमरिया मध्य प्रदेश, सीमा चौधरी गौतम नगर खुर्सीपार, शीला चौधरी उमरिया मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी जागृति चौक पुरैना और अशोक चौधरी उमरिया मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी जागृति चौक पुरैना बताया।