PGDCA की छात्र स्कूटर समेत नहर में गिरी, सिर में चोट लगने से मौत

कोचिंग से घर लौट रही थी छात्रा

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन सिरसाकला निवासी पायल सिन्हा मंगलवार दोपहर को कोचिंग से घर लौट रही थी। चंद्राकर बाड़ी के पास उसकी स्कूटर अनियंत्रित हो गई, जिससे वह नहर में गिर गई। नहर का पार लगने से सिर पर गंभीर चोट आई। वह उठ नहीं पाई और डूबने से उसकी मौत हो गई।

भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि सिरसा कला निवासी पायल सिन्हा (23 वर्ष) भिलाई 3 कंप्यूटर कोचिंग गई थी। दोपहर करीब 2 बजे कोचिंग से घर जा रही थी। अशोक चंद्राकर बाड़ी के पास पहुंची। उसी समय सामने से कुत्ता आ गया। उसे बचाने के चक्कर में वह हड़बड़ा गई और नहर में जा गिरी। सड़क से कई फीट ने नहर में चली गई।पार से गहरी चोट लगने पर वहां पानी में सकूटर समेत पड़ी रह गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।