पटवारी ने की अपने ही साले की हत्या, निलंबन के बाद एक महीने से रह रहा था ससुराल, पहले दोनों ने पी शराब फिर मार डाला

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सरगुजा. सरगुजा जिले में एक पटवारी ने अपने ही साले की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। चार महीने पहले शराब पीने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से वह अपने ससुराल में ही रह रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी मनोज बड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

मौके पर ही हो गई मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसाखार में रविवार रात निलंबित पटवारी मनोज बड़ा (48) और साले अनुरंजन लकड़ा (37) ने जमकर शराब पी थी। रात को अनुरंजन सो रहा था, तभी रात करीब 2 बजे मनोज उठा और घर में रखे कुल्हाड़ी से अनुरंजन के कनपटी और जबड़े पर तीन बार वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

इसलिए हुआ था निलंबित
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि, मनोज मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ था। करीब चार महीने पहले उसे शराब पीने के चलते सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद से वो अपने पत्नी और बेटे के साथ एक पहले ससुराल गांव भैंसाखार आया था।