दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पूर्व पार्षद ने जेल से छूटने के बाद सोशल मीडिया पर दी थी धमकी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग शहर के बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पार्किंग के ठेकेदार मंत्री यादव (45) को मंगलवार को कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मंत्री यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकडऩे में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर दी थी धमकी
पूर्व पार्षद ने जेल से छूटने के बाद सोशल मीडिया पर मृतक ठेकेदार को धमकी भरा मैसेज भी डाला था। कुछ महीने पहले दुर्ग के एक पूर्व पार्षद से मंत्री यादव के परिवार वालों का विवाद हुआ था। ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या की जानकारी लगते ही देर शाम जिला अस्पताल में पचरी पारा के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है।

पूर्व पार्षद पर आशंका
यह चर्चा है कि इस हत्याकांड के पीछे पूर्व पार्षद का हाथ हो सकता है। पूर्व पार्षद दुर्ग का पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है। इस घटना से दुर्ग में तनाव की आशंका बढ़ गई है।