Home » Blog » एसडीएम परिसर में पंच ने लगाई फांसी, सुसाइडनोट में लिखा है अपनी परेशानी

एसडीएम परिसर में पंच ने लगाई फांसी, सुसाइडनोट में लिखा है अपनी परेशानी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

घूस मांगने वाले से था परेशान

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन थाना अंतर्गत एसडीएम व तहसील कार्यालय परिसर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस को सुसाइडनोट मिला है जिसमें पांच ने अपनी परेशानी को बताया है।

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा पुलिस ने बताया कि मृतक पांच सुखीराम रावत (32 वर्ष ) निवासी ग्राम बाग डूमर वार्ड 13 का पांच बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुवार को एक अन्य पंच गोवर्धन टंडन के साथ एसडीएम कार्यालय में पेशी पर आया था। इसके बाद सभी लौट गए। बाद में सुखीराम यादव वहां पहुंचा और फांसी पर लटक गया।

सुसाइडनोट से खुलेगा आत्महत्या का राज

पुलिस पंच के घर पहुंची और घर की तलाशी ली। एक पन्ने का सुसाइडनोट मिला। जिसमें सचिव समेत अन्य लोगों के बारे में सुसाइड नोट में दर्शाया है। बताया जा रहा है कि उक्त लोग उससे पैसे की मांग करते थे, जिससे वह परेशान था। इसलिए आत्मघाती कदम उठाया।

ad

You may also like