Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ विधानसभा: बजट सत्र के आखिरी दिन जमकर हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा: बजट सत्र के आखिरी दिन जमकर हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh assembly budget session 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में भारी हंगामा हुआ। शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने धान खरीदी में गड़बड़ी और रायगढ़ जिले में भूमि अधिग्रहण, मुआवजे जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी कर दी। प्रश्नकाल के दौरान विधायक धर्मजीत सिंह और राजेश मूणत ने नए विधायकों के लिए राजधानी में जमीन आवंटन का मुद्दा उठाया। जिस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि नवा रायपुर के नकटी गांव में जमीन देने पर विचार किया जा रहा है। अभी चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।

विपक्ष ने किया वॉक आउट

शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस विधायकों ने धान खरीदी में गड़बड़ी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि, उत्पादन से अधिक धान खरीदी दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया है। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी में गड़बड़ी पर चर्चा की मांग की, लेकिन स्थगन मंजूर नहीं होने से नाराज विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे विपक्ष भड़क गया।

पूर्व सीएम ने कहा मंत्री सवालों का जवाब नहीं दे रहे

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार ने धान खरीदी में बेहतर व्यवस्था की है। विपक्ष के आरोप निंदनीय और आपत्तिजनक हैं। जिस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश कर रही है। मंत्री को पूरे सवालों का जवाब देना चाहिए। नाराज विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए।

24 मार्च को विधायकों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  (President Draupadi Murmu)24 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगी। इस दौरान वे विधानसभा का दौरा करेंगी और कई कार्यक्रम में शामिल होंगी। खास बात यह है कि वे विधानसभा में विधायकों को संबोधित भी करेंगी। राज्य सरकार और प्रशासनिक महकमे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

You may also like