ऑनलाइन सट्टा एप महादेवः आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, विदेश से भारत लाने की तैयारी में ईडी

विदेश से प्रतिमाह 300 करोड़ काला कारोबार

CG Prime रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के संचालक के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी शुरु कर दिया है। स्पेशल कोर्ट ने विदेश में बैठे महादेव एप के संचालक आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। ईडी ने अब दोनों को विदेश से गिरफ्तार कर भारत लाने की कवायद तेज कर दिया है।

ईडी ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के संचालकों और देशभर के विभिन्न राज्यों में इस काले कारोबार को संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली। ईडी ने हवाला के संदेह में जुबेस्ता अस्पताल के संचालक के पुत्र और दामाद के घर पर छापा मारा। ईडी को लीकर और महादेव एप ऑनलाइन सट्टा से जुड़े दस्तावेज मिले। तलाशी के दौरान 2 करोड़ 70 लाख रुपए कैश मिले। स्पेशल कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सौरभ और रवि की गिरफ्तारी वारंट जारी

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तक ईडी ने महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करा दी। ईडी ने अब दोनों की गिरफ्तारी करने की योजना बना ली है। इसके अलावा ईडी ने झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों को जानकारी भेजी गई है। साथ ही उनके लोकेशन ट्रेस करने के लिए मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस में डाला गया है। ताकि ऑनलाइन सट्टे पर रोक लगाई जा सके और विदेश में बैठे इनके आकाओं तक पहुंचा जा सके। बताया जा रहा है कि महादेव एप के जरिए प्रतिमाह 300 करोड़ का कारोबार किया जा रहा है।   

छत्तीसगढ़ सरकार जो नहीं कर सकी, अब उसे ईडी करने जा रही

छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई से महादेव एप ऑनलाइन सट्टा की शुरुआत हुई। वर्ष 2019 से संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने एप की डिजाइन कर पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में फैला दिया। दुर्ग पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरु की। ऊपर से दबाव बनने लगा तो कार्रवाई की गति धीमी पड़ गई। बीच-बीच में जैसे ही आदेश ऊपर से मिलता गया। दुर्ग पुलिस की कार्रवाई सट्टा खेलने वालों पर चलती रही। यहां से पूरा काला कारोबार दुबई में ले जाकर स्थापित करने वाला सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के हौसले बुलंद होते गए। ठोस कार्रवाई छत्तीसगढ़ सरकार नहीं कर सकी। देश के पैसे को हवाला के जरिए देश के बाहर ले जाने वाले आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई शुरु की। जानकारी के मुताबिक जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर भारत लाया जाएगा।