PM इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 मार्च तक

CG Prime News @दुर्ग. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने अवसर प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला शिक्षा कार्यालय में आयोजित की गई। योजना में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। बशर्ते अभ्यर्थी नियमित शिक्षा या उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो।

आवेदक हेतु यह अनिवार्य है कि वह किसी नियमित जॉब, नियोजन में न हो। आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में न हो। परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो तो वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप के लिए आवेदन के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया है। जिसका उपयोग करके आवेदन फार्म भरा जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र या स्वयं के मोबाईल से भी किया जा सकता है।

 

आवेदन के लिए आधार कार्ड संबंधित, शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं, 12, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक की अंकसूची, प्रमाण पत्र, आधार सीडेड बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर अनिवार्य है। इंटर्नशिप कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों जिसकी सूची पोर्टल में दी गई है।

किसी एक कंपनी में करनी होगी। यह केवल 1 वर्ष के लिए ही होगी। इस योजना में आवेदन के उपरान्त युवाओं को चयनित होने पर सरकार के कार्पोरेट उपक्रम में एक साल की अप्रेंटिशशिप में रूपए 5000 रूपए प्रतिमाह मानदेय व संबंधित को एक वर्ष में 6000 रूपए में एक मुश्त अन्य खर्च प्रदान किया जाएगा।