– पकड़ने पर एसपी ने सड़क पर ही उतार दिया बेशर्मी का गर्दा

CG Prime News@भिलाई. सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर बैठकर रोमांस कर रहे कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्नीचर संचालक आरोपी युवक और युवती टाउनशिप की सड़क पर रोमांस करने निकले थे। युवतियां दोनों बहनें किराए के मकान में रहती है। चौकाने वाली बात यह है कि जिस बाइक से युवती को युवक लेकर रोमांस करने निकला था। वह बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 279, 294 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपी कपल ने जिस रोड पर बेशर्मी से स्टंटबाजी की वहीं पर बुलाया गया। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भिलाई को शर्मसार करने वाली इस घटना का री-क्रिएशन ऑफ क्राइम सीन कराया।

एसपी ने लगाइ जमकर फटकार, गिडगिडाता रहा कपल
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव टाउनशिप की सिविक सेंटर से ग्लोब चौक की ओर बाइक सवार दो युवक- युवती का रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों कपल अश्लील हरकत करते हुए भिलाई को शर्मसार कर रहे थे। तत्काल उनके पीछे टीम को लगाया गया। चौहान टाउन निवासी फर्नीचर व्यापारी आरोपी जावेद अली (27 वर्ष)को पकड़ा गया। वह डेढ़ लाख चोरी की बाइक 9 हजार रुपए में राजनांदगांव से खरीदा था। लड़की को चलती बाइक की टंकी में बैठाकर टाउनशिप की सड़़क पर रोमांस करते नजर आए थे। पुलिस को चिढ़ाने के लिए उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इनकी बेहुदी हरकतों की वजह से भिलाई को शर्मसार कर दिया। इनकी हरकतों से स्कूल कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों पर क्या असर होगा।
सॉरी सर दोबार गलती नहीं होगी
एसपी ने आरोपी जावेद अली को ग्लोब चौक पर सार्वजनिक पूछताछ किया। मीडिया और भीड़ को देख उसके होश उड़ गए। पसीना पसीना नजर आ रहा था। दोनों लड़कियों के साथ जावेद गिड़गिड़ाते नजर आया। लड़कियों ने सॉरी बोला और कहा कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी। वहीं जावेद रो पड़ा और कहने लगा कि सर माफ कर दीजिए।
कपल एक माह से जा रहा था जिम
जावेद ने बताया कि युवती उसकी फ्रेंड है। गदाचौक में जिम है। एक माह से उसके साथ जिम करता है। उससे युवती ने बाइक से लॉन्ग ड्राइव पर रोमांस करने की बात कही थी। जावेद ने समाज के अन्य युवा वर्ग से अपील किया कि जान को जोखिम में न डाले। पुलिस सबक सिखाएगी।

