टाउनशिपवासियों को नहीं मिल रहा था शासन की योजना का लाभ
CG Prime News@Bhilai. बीएसपी के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को शासन की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसे लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने लगातार पत्राचार किए है। उन्हीं की बदौलत अब टाउनशिपवासियों को इसका लाभ सितम्बर 2023 से मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को वर्ष 2019 से मिलना चाहिए।
निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय दानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव साढ़े चार सालों तक लोगों को गुमराह करते रहे कि जब तक बीएसपी की बिजली व्यवस्था CSPDCL को ट्रांसफर नहीं होती और बीएसपी शासन को 10 करोड़ रूपए व 10 एकड़ जमीन नहीं देता तब तक इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। इसके बाद प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने मार्च 2022 में पहली बार यह मुद्दा उठाया और बतया कि जिस तरह राज्य सरकार की बिजली एजेंसी CSPDCL को सब्सिडी दी जा रही है। उसी तरह बीएसपी की बिजली सप्लाई करने वाली एजेंसी टाउन इंजीनियरिंग एण्ड इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को भी सब्सिडी की राशि देकर बीएसपी के बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जा सकता है।
साढ़े चार साल बाद की घोषणा
दानी ने बताया कि सितंबर 2023 से लोगों को इस योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई। दानी ने मांग की है कि प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह की बीएसपीके घरेलू उपभोक्ताओं को भी मार्च 2019 से इस योजना का लाभ दिया जाए, इससे प्रत्येक उपभोक्ता को 30 हजार रूपए का लाभ मिलेगा। उन्हें अगले दो ढाई साल तक बिजली बिल देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगा।