घर लौटते समय बैंक कर्मी को वाहन ने मारी ठोकर
सेक्टर-9 पंथी चौक पर कार ने बाइक सावर को ठोका
CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क सुरक्षा माह में दुर्घटना में मौत के आंकड़े को शून्य करने सुरक्षा माह पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। दुर्ग जिले में पांचवें दिन हादसे में दो लोगों की वाहनों की रफ्तार ने जान ले लिया। दोनों मामले में हादसे के बाद चालक गाड़ी सहित फरार हो गए। पंथी चौक में हुई दुर्घटना पुलिस पेट्रोल पंप के एएसआई का लापरवाह बेटा बताया जा रहा है। भिलाई तीन मामले में अभी तक पुलिस वाहन की पहचान नहीं कर पाई है।
भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 10.30 बजे पंथी चौक की घटना है। सेक्टर -10 निवासी देव बाग ( 20 वर्ष ) बाइक सवार होकर रिसाली से घर लौट रहा था। पंथी चौक पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार ठोकर मार कर भाग गया। इस हादसे में देव बाग के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। परिजनों को सूचना मिला मौके पर पहुंच और तत्काल उसे लेकर सेक्टर-9 हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। चर्चा यह थी कि कार चालक सेक्टर-6 पुलिस पेट्रोल पंप कार्य देखने वाले एएसआई का बेटा है। हलांकि टीआई मनोज प्रजापति ने परिजनों से दो दिन का मोहलत लिया है और प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी का भरोषा दिलाया है। तब जाकर परिजन शांत हुए।
दो घंटे तक थाना का किया घेराव
इस हादसे में बेटे को खोने वाले नवीन बाग, उसकी पत्नी व बेटी सहित मृतक के दोस्त और अन्य परिचित शनिवार को भिलाई नगर थाना पहुंचे। जहां जमकर हंगामा किया। मृतक देवबाग की मां का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाता। तब तक वे अपने बेटे का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगें। वहीं मृतक के पिता नवीन बाग का कहना है कि बेटा चला गया लेकिन अब इंसाफ चाहिए। एक्सीडेंट करने वाले को पुलिस गिरफ्तार करे और कड़ी कार्रवाई हो।
बैंक कर्मी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि विद्युत नगर दुर्ग निवासी सौरभ गुप्ता (47 वर्ष) एचडीएफसी बैंक कुम्हारी में काम करता था। शुक्रवार रात 10 बजे बाइक से घर लौट रहा था। तभी बिजली ऑफिस के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद भिलाई-3 पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ले गए। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सौरभ मूल रूप से विनोवा नगर बिलासपुर का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

