अपनी ही सगाई के दिन उठी छॉलीवुड के विलेन सूरज की अर्थी, शूटिंग से लौटते वक्त हुआ कुछ ऐसा थम गई सांसें

cg prime news

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अपनी ही सगाई के एक दिन छॉलीवुड के फेमस विलेन सूरज मेहर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बुधवार को डॉक्टरों ने सूरज की बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी। दरअसल बुधवार को बिलाईगढ़ के सरसीवा क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर पिकअप वाहन से हो गई। जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सूरज फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग से लौट रहे थे। गुरुवार को ओडिशा में उनकी सगाई होनी थी।

पिकअप से हुई टक्कर
40 वर्षीय सूरज मेहर की 10 अप्रैल को ओडिशा के भठली में सगाई होनी थी। जिसके कारण ग्राम सरिया बिलाईगढ़ निवासी सूरज मेहर बिलासपुर में फिल्म शूटिंग करने के बाद मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। तभी पिपरडुला गांव के पास सरसीवा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

घायलों की हालत नाजुक
बुधवार तड़के हुए हादसे के बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार उनके एक साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पाटले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें बिलाईगढ़ के अस्पताल में भर्ती करने के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।