सड़क सुरक्षा माह का 20 वां दिन: ट्रैफिक रुल्स का पालन कराने ट्रैक्टर पर बैठे एसएसपी, हेलमेट पहनने का दिया संदेश

पुलगांव चौक से यातायात जागरूकता टैक्टर रैली निकाली
ट्रैफिक रुल्स के स्लोगन से पटे थे ट्रैक्टर

CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा माह के 20 वें दिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत दुर्ग पुलिस ने एक नई पहल की। ट्रैक्टरों में ट्रैफिक रुल्स के स्लोगन चारों तरफ लगाए। ट्रैक्टर रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को नियमों के प्रति जागरुक करना था। रैली को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने हरी झंड़ी दिखाई। खूद ट्रैक्टर पर सवार हो गए। लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

टैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि शनिवार को ट्रैक्टर रैली पुलगांव चौक से रवाना किया। एसएसपी रामगोपाल गर्ग के पीछे 50 टैक्टर की कतार लगी थी। लम्बी कतार देखते ही लोग सड़के किनारे खड़े हो गए। जिसमें यातायात नियम संबंधी बैनर पोस्टर, लाउड हेलर के माध्यम से दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए अपील की गई। उक्त रैली पुलगांव चौक से दुर्ग शहर के प्रमुख चौराहे महाराजा चौक, जेल तिराहा, मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, चर्च तिराहा होते हुए रविशंकर स्टेडियम में समाप्त हुआ।

सड़क पर सुरक्षित चले, जीवन अनमोल है

एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि जीवन अनमोल है। सड़क पर सुरक्षित चले। ट्रैफिक रुल्स का पालन करना खुद की जीवन की रक्षा करना है। साथ ही साथ दूसरे के जीवन को भी बचाना है। जिस तरह से अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए मोबाइल कवर लगाते है। उसी प्रकार अपने सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना है। ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि घर का सदस्य जब वाहन लेकर बाहर निकलता है तो उसके आने का इंतजार परिवार के लोग करते रहते है। इसलिए सुरक्षित वाहन चलाएं। ताकि सकुशल घर पर अपने परिवार के साथ मिले।