Job: दुर्ग में 1 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप, 46 पदों पर होगी भर्ती, मिलेगा इतना पेमेंट

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Placement camp in Durg on August 1, recruitment to be done for 46 posts दुर्ग जिले में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिला मुख्यालय में 1 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के 46 पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में एक अगस्त को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प लगेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जीएसएमआर सोलर प्रा. लि. दुर्ग के 30 पद और कात्यायनी इक्विपमेंट दुर्ग के 16 पद, कुल 46 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी है।

मिलेगा यह पेमेंट

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पदों हेतु वेतन 3000 रुपए से 15000 रुपए तक है। 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई और कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar और सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट / रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।