Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » OMG! टेस्ट ड्राइव के बहाने थार जीप ले उड़े दो नाबालिग, वीडियो बनाने शो रूम के कर्मचारियों को उतारा नीचे, फिर…

OMG! टेस्ट ड्राइव के बहाने थार जीप ले उड़े दो नाबालिग, वीडियो बनाने शो रूम के कर्मचारियों को उतारा नीचे, फिर…

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में टेस्ट ड्राइव करने के नाम पर दो नाबालिग लड़के शो रूम की नई नवेली थार जीप ले उड़े। जब घंटों बाद भी नाबालिग लड़के गाड़ी वापस शो-रूम लेकर नहीं आए तब जाकर शो-रूम के मालिक को चोरी का अहसास हुआ। टेस्ट ड्राइव पर साथ में गए कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने करीब चार घंटे की मेहनत के बाद गाड़ी और दोनों नाबालिगों को गिरफ्त में ले लिया।

टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लिया
शहर के महिन्द्रा शो रूम में दो युवक पहुंचे और वाहन लेने के बहाने थार गाड़ी को बाहर निकलवाया। टेस्ट ड्राइव के दौरान दोनों युवकों के साथ शो रूम के दो अन्य कर्मचारी भी उनके साथ गए। रास्ते में ही दोनों युवकों ने रील बनाने के बहाने शो रूम के कर्मचारियों को नीचे उतार कर मोबाइल से वीडियो बनाने कहा। दोनों कर्मचारियों ने नीचे उतरकर वीडियो बनाने लगे और ड्राइव कर रहे दोनों नाबालिग देखते ही देखते वहां से गायब हो गए। जगदलपुर पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है।

पुलिस में की शिकायत
वाहन सड़क से गायब होते ही शो रूम के दोनों कर्मचारियों को ठगे जाने का एहसास हुआ और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परपा पुलिस ने तत्काल वाहन की पता तलाश के लिए आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। करीब चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को तोकापाल के पास थार वाहन के साथ पकड़ लिया।

ad

You may also like