11 वीं छात्रा की फोटो को न्यूड एडिट कर इंस्टाग्राम में किया वायरल, घबराए परिजन पहुंचे थाना

जामुल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है

CG Prime News@भिलाई. 11 वीं छात्रा की इंस्टाग्राम से फोटो निकालकर एडिटिंग की। उसे न्यूड बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। जामुल पुलिस ने शितायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 509(ख), 67(बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की मां ने शिकायत की है कि बच्ची 11 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो एडिटिंग की। किसी दूसरे के फोटो को लगाकर उसे न्यूड फोटो बनाया। इसके बाद सोशल इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया। जब उसने देखा तो घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद मां के साथ थाना पहुंची। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।