Friday, January 2, 2026
Home » Blog » BJP ने पार्टी कार्यालय में ननकी राम कंवर को घुसने नहीं दिया आदिवासी का अपमान है- सीएम

BJP ने पार्टी कार्यालय में ननकी राम कंवर को घुसने नहीं दिया आदिवासी का अपमान है- सीएम

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

कैबिनेट में मंजूरी के बाद टाउनशिप में होगा बिजली बिल हाफ

CG Prime News@भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सिविक सेंटर कला मंदिर में डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केद्रिंय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे है। इसका मतलब है कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं में ठीक नहीं चल रहा है। रात को आते है और डंडा चलाकर चले जाते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ननकीराम कंवर बीजेपी कार्यालय आए थे। उनको पार्टी कार्यालय के अंदर घुसने नहीं दिया गया। यह आदिवासी का अपमान है।

बीएसपी आवास लीज मामले में चल रहे कांग्रेस-बीजेपी और बीएसपी घमासान के बीच मुख्यमंत्री भी बोल गए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल कनफ्यूजड क्रिएट करती है। भारतीय जनता पार्टी कहां काम करती है और सब लोगों को पैसा फसा दिया है। मालिक भी नही है। अब तो उसका रजिस्ट्रेशन भी होगा। बिजली बिल हाफ के लिए मैंने पिछली बार कहा था। जल्दी कैबिनेट में आएगा। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ पूरे भिलाई वासियों को मिलेगा।

नक्सली अब पीछे हटे गए

उन्होंने कहा कि नक्सली अब पीछे हट गए है। पहले की सरकार में जगदलपुर तक नहीं जा पाते थे। सड़क राष्ट्रीय मार्ग से उन्हीं की सरकार थी। अब तो अदुरुनी क्षेत्रों में गृहमंत्री खूद गए थे। वहां के पीडीएफ शॉप भी देखा और स्कूल भी देखे। जहां 600 गांव नक्सलियों के धमाके से उड़ गए थे। अब वहां फिर से स्कूल शुरु हो गए। कांग्रेस सरकार में ही प्रदेश का विकास हो रहा है।

ad

You may also like