भाजपा के पूर्व पार्षद की कार में पकड़ाया अवैध शराब, रौब दिखाकर नेता जी बोले इतना भी नहीं पता मैं BJP वाला हूं

cg prime news

CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भाजपा (BJP) नेता की गाड़ी से अवैध शराब पकड़ाने के बाद हड़कंम मच गया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता का धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार धनगांव क्षेत्र में मंगलवार को जांच के दौरान पूर्व पार्षद दीपक चौहान की गाड़ी से शराब की खेप पकड़ी गई। कार में एक सफेद थैला और एक बोरी में शराब की 50 से ज्यादा बोतलें थी। पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र का मामला है।

भाजपा नेता होने का दिखाया रौब
वायरल वीडियो में दीपक चौहान ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वह भाजपा का कार्यकर्ता हैं और चुनाव जीतकर आए हैं। वीडियो में वह कह रहे है कि उनको इतना भी नहीं पता कि बीजेपी वाले है चुनाव चल रहा है जीत रहे है तो ले जा रहे है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा से कहा कि मेरी संज्ञान में अभी आया है पता कर रहा हूं उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा कि वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे है।

ट्रांसफर की दी धमकी
घटना के दौरान दीपक चौहान ने एक प्रदेश स्तर के नेता से फोन पर बात की और अधिकारियों को मामला रफा-दफा करने के लिए कहा। उन्होंने कर्मचारियों को कार्रवाई करने पर ट्रांसफर करवाने की धमकी भी दी। बता दें कि राजनांदगांव नगर निगम मोतीपुर से दीपक चौहान पूर्व पार्षद रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी रेखा चौहान खैरा पंचायत से चुनाव जीतकर सरपंच बनी है।