Friday, January 9, 2026
Home » Blog » पडोसी ने एसा काम किया चोर पकड़ा गया

पडोसी ने एसा काम किया चोर पकड़ा गया

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@भिलाई. उतई उमरपोटी के नवनिर्मित मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 हजार 500 रुपए की बिजली सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी रूपेन्द्र के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि नेवई तेलगू पारा निवासी रूपेंद्र पाटिल (30 वर्ष) को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में रूपेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त नारायण के साथ मिलकर चोरी किया है। उसके बाद उन्होंने चोरी के सामान को आधा-आधा बांट लिया। रूपेंद्र के कब्जे से पुलिस ने 15 हजार 500 बिजली सामग्री जब्त किया है। मामले में एक आरोपी फरार है. जिसकी पतासाजी की जा रही है.
पड़ोसी ने बनाया वीडियो, चोर पकड़ाया
पुलिस ने बताया घटना को अंजाम देकर चोर निकल रहा था। तभी पड़ोसी ने दोनोंं को देख लिया। संदिग्ध मानकर दोनों का वीडियो बना लिया। पड़ोसी की सूझबूझ पुलिस के लिए मददगार साबित हुई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।दुर्ग ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने बताया कि नवनिर्मित मकान में दो चोर घुसे और बिजली सामग्री चोरी करके जा रहे थे. पडोसी ने जाते हुए आरोपियों का वीडियो बना लिया. वीडियो पुलिस के काम आया और एक आरोपी पकड़ा गया.

ad

You may also like

Leave a Comment