भिलाई@CG Prime News. भिलाई शहर से लगे नंदिनी धमधा मार्ग स्थित नाले में बुधवार सुबह युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक के शरीर पर चोट के ताजा निशान है। पैरों में लगे चोट से खून बहता हुआ मिला है। राहगीरों ने उफनते नाले में लाश देखकर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे नंदिनी थाना के जवानों ने गोताखोरों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की दृष्टि से जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रहवासी क्षेत्र से दूर बहने वाले इस नाले में लाकर युवक की लाश को फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है।



