
मुझे मेरे पति ने चाकू से मारा… तड़प-तड़पकर हुई महिला की मौत, आरोपी ने भी काट ली अपनी नस, जानें वजह?
जांजगीर-चांपा। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला का खून से सना शव मिला। वहीं आरोपी पति भी खून से लथपथ पड़ा था और उसकी हालत गंभीर थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का रहने वाला जगदीश देवांगन अपनी पत्नी गायत्री देवांगन (35) के साथ शारदा मंगलम होटल के पीछे किराए के मकान में रहता था। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी। रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान गुस्से में आए जगदीश ने मकान का दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
महिला के गर्दन, हाथ-पांव सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट के निशान थे। अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने खुद की नस काट ली।
मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
घटना के कुछ देर बाद शोर-शराबा सुनकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो दोनों खून से सने मिले। महिला की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि आरोपी पति घायल अवस्था में पड़ा था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीम ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आरोपी का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया कि आरोपी के स्वस्थ होने पर उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
शराब और शक बना वजह
पड़ोसियों और मकान मालिक के मुताबिक, जगदीश शराब का आदी था। रोज शराब पीकर घर आने के बाद पत्नी से विवाद करता था। पत्नी पर चरित्र संदेह जताता था। उसका आरोप था कि उसका किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था। यही वजह उसकी जान ले ली।

