Friday, December 5, 2025
Home » Blog » शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी,40 से ज्यादा बने शिकार

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी,40 से ज्यादा बने शिकार

भिलाई के मोहन नगर थाना क्षेत्र का मामला—गैंगमैन राहुल कुमार ने एक साल तक हर महीने तय मुनाफा देकर बनाया भरोसा, फिर करोड़ों समेटकर पत्नी सहित हुआ गायब; पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) के तहत दर्ज किया अपराध

by cgprimenews.com
0 comments
Bhilai Chhattisgarh Puraina village crime scene depiction showing violent incident related to property dispute between brothers; headline mentions bulldozer action, revenge and law enforcement response.

भिलाई। शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक रेलवे कर्मचारी ने ही अपने साथ काम करने वाले 40 से अधिक रेलवे कर्मियों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चतुर्थ श्रेणी गैंगमैन राहुल कुमार पर करोड़ों की ठगी कर पत्नी के साथ फरार होने का आरोप है। रेलवे कर्मियों की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक साल तक दिया मासिक मुनाफा, फिर बड़ा निवेश मांगकर फरार

थाना प्रभारी केशव कोसले के अनुसार आरोपी राहुल कुमार ने अपने सहकर्मी रेलवे कर्मियों को शेयर मार्केट में हर माह निश्चित मुनाफा देने का दावा किया। उसने कहा कि 1 लाख रुपए निवेश पर 10 हजार रुपए प्रति माह और 10 लाख रुपए निवेश पर 1 लाख रुपए महीना देगा।
विश्वास जीतने के लिए राहुल ने एक साल तक अपने निवेशकों को तय रकम लौटाई भी, जिससे रेलवे कर्मचारी उसके झांसे में और गहराई तक फंस गए। इसके बाद उसने बड़े निवेश का लालच दिया और कई कर्मचारियों ने 3, 5, 10 और 15 लाख रुपए तक निवेश कर दिए।

अंतिम बार रायपुर एयरपोर्ट पर देखा गया आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने डोंगरगढ़ से बिलासपुर रूट तक काम करने वाले रेल कर्मचारियों से करोड़ों रुपए जुटाए और रकम मिलते ही पत्नी के साथ फरार हो गया। पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में राहुल को अंतिम बार रायपुर एयरपोर्ट में देखा गया है। पुलिस फरार दंपति की तलाश में टीमें रवाना कर चुकी है।

You may also like