भिलाई। शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक रेलवे कर्मचारी ने ही अपने साथ काम करने वाले 40 से अधिक रेलवे कर्मियों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चतुर्थ श्रेणी गैंगमैन राहुल कुमार पर करोड़ों की ठगी कर पत्नी के साथ फरार होने का आरोप है। रेलवे कर्मियों की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक साल तक दिया मासिक मुनाफा, फिर बड़ा निवेश मांगकर फरार
थाना प्रभारी केशव कोसले के अनुसार आरोपी राहुल कुमार ने अपने सहकर्मी रेलवे कर्मियों को शेयर मार्केट में हर माह निश्चित मुनाफा देने का दावा किया। उसने कहा कि 1 लाख रुपए निवेश पर 10 हजार रुपए प्रति माह और 10 लाख रुपए निवेश पर 1 लाख रुपए महीना देगा।
विश्वास जीतने के लिए राहुल ने एक साल तक अपने निवेशकों को तय रकम लौटाई भी, जिससे रेलवे कर्मचारी उसके झांसे में और गहराई तक फंस गए। इसके बाद उसने बड़े निवेश का लालच दिया और कई कर्मचारियों ने 3, 5, 10 और 15 लाख रुपए तक निवेश कर दिए।
अंतिम बार रायपुर एयरपोर्ट पर देखा गया आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने डोंगरगढ़ से बिलासपुर रूट तक काम करने वाले रेल कर्मचारियों से करोड़ों रुपए जुटाए और रकम मिलते ही पत्नी के साथ फरार हो गया। पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में राहुल को अंतिम बार रायपुर एयरपोर्ट में देखा गया है। पुलिस फरार दंपति की तलाश में टीमें रवाना कर चुकी है।