छत्तीसगढ़ में मो. मोबिन ने दूध वाले जयपाल पर किया मटन काटने वाले गंडासे से 22 बार हमला

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दूध वाले पर सिरफिरे युवक ने मटन काटने वाले गंडासे से 22 बार हमला कर दिया। जिससे घायल दूधवाले की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि, दूधवाले का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है, जिस वजह से पत्नी उसे छोड़कर गई है। इसलिए उसने दूध वाले पर हमला किया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

एक दिन बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हमलावर आरोपी 32 साल के मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 35 साल के पीडि़त जयपाल साहू को खून से लथपथ हालत मेंं सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। उसे घटना के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया है।

शरीर पर कई जगह जख्म

रविवार को जयपाल साहू मोहल्ले में जैसे ही दूध बेचने आया, आरोपी ने गंडासे से उस पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक कुल 22 वार जयपाल साहू पर किए। जयपाल का सिर फट गया, शरीर पर जगह-जगह गहरे जख्म हो गए। इससे जयपाल के शरीर से काफी खून बह गया। वहीं सड़क भी खून से लाल हो गई।

पत्नी से अवैध संबंध के शक में हमला

जयपाल साहू दूध बेचने का काम करता है। मोहम्मद मोबिन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी। इसी शक के चलते रविवार सुबह मोहम्मद मोबिन घात लगाए बैठा था।