विधायक देवेन्द्र यादव का खास बनने गढ़ी मारने की कहानी, नशेड़ी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वाइस वायरल करने वाले का चल रहा दिमागी इलाज

मामले की सच्चाई को पुलिस ने किया उजागर

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को मारने के लिए 2 लाख फिरौती की बात अफवाह निकली। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वाइस वायरल करने वाले युवक बीमार है। उसका दिमागी उपचार चल रहा है। पुलिस ने 10 घंटे के अंदर झूठी फिरौती मामले की सच्चाई को उजागर कर दिया। पुलिस ने आरोपी मनीष सोनकर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि विधायक देवेन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी देवेश पाणिग्रही ने शिकायत की। अंकित ने इंस्टाग्राम पर विधायक को मैसेज कर जानकारी दी। आरोपी मनीष सोनकर ने उन्हें मारने के संबंध में बातचीत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया। एसएसपी राम गोपाल गर्ग के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने मामले की हर पहलू की सूक्ष्मता से जांच किया। पता चला कि विधायक के सोशल मीडिया पर जानकारी देने वाला अंकित व सत्या आपस में परिचित है। 17 जनवरी की शाम दोनों पावर हाउस पहुंचे। जहां मनीष सोनकर से रायपुर जाने के लिए लिफ्ट लिया। गाड़ी में ही मनीष ने शराब पीने का ऑफर किया। तीनों शराब पिए और मस्ती मजाक शुरु की। इसबीच आरोपी मनीष सोनकर अभद्र बाते करने लगा। पूछताछ में किसी भी प्रकार की फिरौती या साजिश जैसा मामला नहीं है। मामले में आरोपी कैलाशनगर निवासी मनीष सोनकर (३० वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

अंकित दिमागी रुप से बीमार है चल रहा इलाज

सीएसपी ने बताया कि अंकित का बचपन से मानसिक इलाज चल रहा है। वह पॉलीटैक्निक कॉलेज में 5 वें सेमेस्टर का छात्र है। उसका पिछले चार पेपर में बैक लगा है। उसने सोचा कि बढ़ा-चढ़ा कर बात विधायक देवेन्द्र यादव को बताएंगा तो वह उनके करीब हो जाएगा। फिर उनसे अपना बैक क्लीयर करवा लेगा।