शिव महापुराण कथा सुनने आई 9वीं की छात्रा लापता, परिजन बोले पं. प्रदीप मिश्रा जी कर दीजिए कुछ चमत्कार, मिल जाए बेटी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई में शिव महापुराण कथा सुनने आई एक नाबालिग लड़की कथा स्थल से लापता हो गई है। विगत दिनों 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भिलाई के जयंती स्टेडियम में पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। लापता नाबालिग के परिजनों ने पहले तो कथा स्थल पर ही खोजबीन की। इसके बाद जब नाबालिग नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की।

चमत्कार की लगाई गुहार
अपने मां के साथ कथा सुनने आई नाबालिग के कथा स्थल से लापता होने के बाद परिजनों ने पं. प्रदीप मिश्रा से बेटी के मिल जाने के चमत्कार की गुहार लगाई है। परिजनों ने कहा कि पंडित जी कुछ ऐसा चमत्कार कर दी ताकि उनकी बेटी मिल जाए। इधर भिलाई पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 137(2) के तहत अपराध दर्ज किया। बच्ची को खोज रही है। अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

मोबाइल दुकान के छत की ग्रील काटकर घुसा चोर, 39 हजार नगद चोरी
भिलाई के एक मोबाइल दुकान के छत का ग्रील का कुन्डी काटकर 39 हजार नकद चोरी कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बता दें कि सुपेला थाना क्षेत्र में लगातार चोरों ने लोगों को हलाकान कर दिया है। लोगों का कहना है कि पेट्रोलिंग में ढिलाई बरती जा रही है। इस कारण चोरों के हौसले बुलंद है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई रात 11 बजे अंकित साव (29वर्ष) आकाशगंगा बांके बिहारी मोबाइल दुकान को बंद कर घर आ गया था। सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुंचा। देखा गल्ले से 39 हजार रुपए पार हो गए थे। दुकान के छत ऊपर जाकर देखा की छत का ग्रील का कुंडी कटा था। चोर दुकान के छत का ग्रील का कुंडी काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।