कवर्धा में शादीशुदा महिलाएं घर में चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारकर 10 लोगों को किया गिरफ्तार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आठ युवतियां और दो पुरुष शामिल हैं।

कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के खुटू नर्सरी साहू जी नगर वार्ड 17 निवासी दो महिलाएं अपने घर में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करा रही थी। जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले महिलाओ के घर दबिश दी पर आरोपी महिलाएं पुलिस वालों से ही विवाद करने लगी। जिसके बाद बलपूर्वक दोनों के घर की तलाशी ली गई। जहां दो युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने दोनों महिलाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. कौशिल्या कुर्रे, उम्र 28 वर्ष, निवासी साहूजी नगर वार्ड कमांक 17 कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम
  2. सत्यवत्ती सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी भिंभौरी लोहारा जिला कबीरधाम
  3. अंजू जोशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी लोहारा जिला कबीरधाम
  4. धरमदास, पिता गुलाबदास, उम्र 36 वर्ष, निवासी रिवापार थाना बोडला जिला कबीरधाम
  5. पंकज देवांगन, पिता पुनुराम देवांगन आयु 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 टिकरीपारा रोड गंडई थाना गंडई
  6. ऋतु कुर्रे, आयु 20 वर्ष, निवासी- छोटे कोनी जिला बिलासपुर
  7. अंकी कुर्रे, आयु 22 वर्ष, निवासी अकलतरा
  8. निधि कुर्रे, आयु 20 वर्ष निवासी अकलतरा
  9. साक्षी यादव, आयु 21 वर्ष, निवासी कोटा जिला बिलासपुर
  10. दुर्गा महोबिया, आयु 39 वर्ष निवासी ग्राम अंगई थाना बजाग जिला डिण्डौरी (मध्यप्रदेश)