दो बैंक कर्मियों की तलाश में पुलिस
CG Prime News@भिलाई. महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को भट्ठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आईडीएफसी बैंक के 16 खाते बरामद किया हैं। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है। खाता उपलब्ध कराने में बैंक के दो कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है। उनको गिरफ्तार करने पुलिस की टीम प्रतापपुर और सूरजपुर रवाना हो गई है।
भट्ठी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवक स्कूटर पर बैठकर खुर्सीपार गेट के पास महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा गया। रिसाली लक्ष्मी नगर निवासी अनील एकटा (32 वर्ष) और आशीष शर्मा (31 वर्ष) पकड़ाए। उनकी तलाशी लेने पर मोबाइल मिले। जिसमें कई बैंक खातों के नंबर थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले को साइबर सेल भेजा गया। जांच करने पर मोबाइल में आईडीएफसी बैंक के 16 खाते मिले। महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के ट्रांजेक्शन के लिए इन बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हो रहा था।
आईडीएफसी बैंक कर्मी को एक बैंक खाते के लिए देते थे 10 हजार रुपए
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आशीष और अनिल ने बताया कि आईडीएफसी बैंक सूरजपुर और प्रतापपुर ब्रांच के कर्मचारी मनीष और प्रमोद से उसकी पहचान है। दोनों कर्मचारी उनके लिए बैंक खाता उपलब्ध कराते हैं। उनको एक खाता के लिए 10 हजार रुपए देते हैं। 16 बैंक खाता उपलब्ध कराया। 1 लाख 60 हजार रुपए बैंक कर्मियों को दिए है। पुलिस ने बताया कि दोनों बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार करने टीम रवाना हुई है। आरोपियों के मोबाइल में जो साक्ष्य मिले हैं, उससे करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन करने का संदेह है।

