महादेव ऐप का डायरेक्टर सौरभ चंद्राकर दुबई में नजर बंद, प्रत्यर्पण की तैयारी में ईडी

दूसरा मालिक रवि उप्पल को साथ में लाने की तैयारी

CG Prime News@भिलाई. महादेव ऐप के जरिए हजारों करोड़ का घोटाला करने वाले सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद कर दिया गया है। भारतीय एजेंसी ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ  रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। दुबई के अधिकारियों ने सौरभ के सभी ठिकानों पर ताला लटका दिया है।

आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के मालिक हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ से दुबई पहुंचकर वहां पर अपनी काली कमाई से साम्राज्य स्थापित किया। ईडी ने भगोड़ा घोषित सौरभ चंद्राकर के खिलाफ  रायुपर से कार्रवाई शुरु की। एनसीबी के जरिए सौरभ चंद्राकर पर दर्ज आपराधिक डेटा को साझा किया। दुबई पुलिस अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर को उसी के घर में नजरबंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उसके दफ्तरों में ताला लगा दिया है।

प्रत्यर्पण की तैयारी में ईडी

बता दें कि मनी लॉड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत के जरिए ईडी ने जांच शुरु की। महादेव एप से जुड़े कई आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई की। वर्तमान में रायपुर जेल में बंद है। इस मामले में सौरभ चंद्राकर फ रार था। जब यूएई ने उसे नजरबंद कर भारतीय एजेंसी को सूचना दी। तब ईडी ने उसे लाने के लिए प्रत्यार्पण की तैयारी शुरु कर दी। बहुत जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा।

यूएई के निगरानी में रवि उप्पल 

महादेव एप के दूसरे मालिक रवि उप्पल को यूएई के अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात से पकड़ा। ईडी के वकील ने इसकी पुष्टि की। उसे भी भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की तैयारी चल रही है।