नयापारा हनुमान मंदिर की घटना
भिलाई. दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत नयापार में हनुमान मंदिर में विराजे भगवान हनुमान का मुकुट शरारती तत्वों ने चोरी कर लिया। सूचना पर बजरंगी थाना पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी डीएसपी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बीती रात नयापारा चौक दुकान के सामने एक व्यक्ति सोया था। वह रात में उठकर मंदिर की ओर गया है। उसके हाथ में एक डंडा था। उसी को लिए मंदिर के पास गया। जबकि मंदिर बंद था। उसने डंडा से भगवान हनुमान जी के मुकुट को खींचकर निकाल लिया। वह चांदी के मुकुट की चोरी कर भाग गया। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
पूर्व में हो चुकी है घटना
पुलिस के मुताबिक मंदिर की पहले भी मुकुट की चोरी हो गई थी। दुर्ग कोतवाली के आरक्षकों ने चांदी का मुकुट खरीदकर भगवान हनुमान के सिर पर पहनाया था। इस बार भी कोतवाली पुलिस ने ही नया मुकुट खरीदा और विधि-विधान से उनके सिर पर पहनाया गया। इसके बाद बजरंग दल के लोग शांत हुए।

