Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में नहीं बढ़ेगा lockdown, कलेक्टर लेंगे व्यापारियों की अहम बैठक

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में नहीं बढ़ेगा lockdown, कलेक्टर लेंगे व्यापारियों की अहम बैठक

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG prime news. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दुर्ग जिले में लगाया गया लॉक डाउन गुरुवार 6 अगस्त को समाप्त होगा। जिला प्रशासन द्वारा अब लॉक डाउन को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जिले में पिछले 14 दिनों से बंद सभी कार्यालय, बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रारंभ हो जाएंगे और आम जनता के ऊपर लगी पाबंदियां भी खत्म हो जाएंगी।
लॉक डाउन खत्म होने के बाद जिला प्रशासन व्यापारिक संगठनों से संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, मास्क और सैनिटाइज़ेशन का पालन करने के बाध्यता के साथ दुकानों के खुलने का समय निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जनसंपर्क द्वारा जारी एक और बयान में बताया गया है कि व्यापारिक संघों के अध्यक्षों के साथ जिला प्रशासन की बैठक गुरवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसके बाद व्यवसाय को खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा वहीं एहतियात बरतने संबंधी नियमों को तय किया जायेगा।

ad

You may also like

Leave a Comment