CG Prime News@रायपुर. Class 10 student dies due to lightning in Raipur school छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर अचानक मौसम खराब होने से तेज बारिश के साथ बिजली गिरी। जिसकी जद में आकर 10 वीं के छात्र की मौत हो गई। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चे स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। दोपहर 1 बजे अचानक स्कूल मैदान में ही बिजली गिरने से छात्र प्रभात साहू की मौत हो गई।
बलरामपुर में बांध फूटने से 6 की मौत
इसके अलावा बलरामपुर में बांध फूटने की घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लोगों के शव मिल चुके हैं। 1 लापता बच्ची की तलाश जारी है। बता दें कि लगातार बारिश से लबालब बांध फूट गया था। जिसकी चपेट में आकर निचले इलाके के 4 घर बह गए थे। पानी के बहाव में डूबकर 6 लोगों की मौत हो गई।
5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर इन 8 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है, आंधी चल सकती है।
दुर्ग जिले में अब तक 769.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग जिले में 1 जून 2025 से 10 सितम्बर 2025 तक 769.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 1091.0 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 555.8 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील बोरी में 676.8 मिमी, तहसील अहिवारा में 761.9 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 722.2 मिमी और तहसील दुर्ग में 809.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 10 सितम्बर 2025 को तहसील दुर्ग में 47.1 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 0.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 13.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।