न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की चेतावनी, फ्लाई ओवर पर नहीं दिखना चाहिए गड्ढे

निर्माण किए गए फ्लाई ओवर का स्थल निरीक्षण करने स्वयं पहुंचे
CG Prime News@भिलाई. न्यायमूर्ति व सुप्रीम कोर्ट कमेटी फॉर रोड सेफ्टी चेयरमेन अभय मनोहर सप्रे ने नेहरु नगर से कुम्हारी तक एनएच-53 की सड़क और फ्लाई ओवर का निरीक्षण करने जा रहे थे। जैसे ही सुपेला फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो उन्हें सड़क पर गड्ढा नजर आया। उन्होंने अपनी गाड़ी को रोकवाई और एनएचआई, एनएच और पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराज हुए। कौन ऐसी कंपनी है जो सड़क बना रही है और गड्ढे होते जा रहे है। ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिए।

2 दिन तक जागरूकता कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेने के बाद न्यायमूर्ति सप्रे रविवार को रायपुर जा रहे थे। उन्होंने बैठक में कहा था कि रायपुर जाते समय एनएच-53 की सड़क और फ्लाई ओवर का मौका मुआयना करते जाएंगे। उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर, एनएचआई, एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। पहले नेहरु नगर ट्रैफिक कार्यालय में उपलब्ध ट्रैफिक संसाधनों को देखा, जिससे काफी प्रसन्न हुए। इसके बाद गुरुद्वारा और नेहरु नगर चौक में ब्लैक स्पॉट के बारे में जानकारी ली। सुपेला फ्लाई ओवर पर कुछ ही महीने पहले हुए सड़क निमार्ण के बावजूद सड़क पर गड्ढें हो गए। इसे लेकर न्यायमूर्ति सप्रे नाराज हुए। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा आऊंगा तो हमें सड़क पर गड्ढे नहीं मिलने चाहिए। ऐसी कौन सी कंपनी है जिसके द्वारा चार महीने में पहले बनाई गई सड़क पर गड्ढे हो गए। उन्होंने डबरापार फ्लाई ओवर और सड़क का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द फ्लाई ओवर को शुरू करने निर्देश दिए। विभाग को ब्रिज की गुणवत्ता एवं रोड इंजीनियरिंग में किसी प्रकार की कमी नहीं होने की हिदायत दी।