Home » Blog » जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, रायपुर की श्रिया ने किया प्रदेश में टॉप, पूरा हुआ IIT जाने का सपना

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, रायपुर की श्रिया ने किया प्रदेश में टॉप, पूरा हुआ IIT जाने का सपना

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर. CG Prime News. संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2020 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ से रायपुर की छात्रा श्रिया अग्रवाल को इस परीक्षा में राज्य में पहली रेंक और ऑल इंडिया पर 303 रैंक हासिल हुई है। इसके पहले उन्हें जेईई मेंस में देशभर में 492 रैंक मिली थी। जेईई एडवांस परीक्षा में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बढ़ई पारा की रहने वाली छात्रा श्रिया अग्रवाल ने ऑल इंडिया 303 रैंक हासिल किया। जेईई मेंस 2020 में भी श्रिया छत्तीसगढ़ की टॉपर रही हैं। श्रिया बताती हैं कि उन्होंने कक्षा 11वीं से ही आईआईटी में जाने का फैसला ले लिया था। किताबी कोर्स के साथ-साथ वह नियमित 6 से 7 घंटे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी दे रही थी। आईआईटी खड़कपुर और मुंबई उनकी पहली पसंद है।

ad

You may also like

Leave a Comment