Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » जशपुर पुलिस गौ–तस्करी में जब्त वाहनों को करेगी राजसात, 46 वाहनों की नीलामी से सरकारी खजाने में जमा होंगे 4 करोड़

जशपुर पुलिस गौ–तस्करी में जब्त वाहनों को करेगी राजसात, 46 वाहनों की नीलामी से सरकारी खजाने में जमा होंगे 4 करोड़

by CG Prime News
0 comments

जशपुर। जशपुर जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह के निर्देशन में अब तक 85 प्रकरणों में 123 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इन कार्रवाइयों के दौरान 900 से अधिक गौ-वंश को बचाते हुए 46 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

इनपर होगी राजसात की कार्रवाई

एसएसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रोहित व्यास ने अब तक 18 मामलों में 21 जब्त वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया है। शेष वाहनों को भी राजसात करने की प्रक्रिया जारी है। जिन 21 वाहनों को राजसात किया गया है, वे अधिकतर झारखंड राज्य के रजिस्ट्रेशन वाले हैं।

पिछले दिनों चार पिकअप वाहनों के मालिकों मो. जलालुद्दीन, मो. मोगेरह अंसारी, नन्दू गंझू और कामरान फरास के खिलाफ कार्रवाई कर उनके वाहन राजसात कर दिए गए। ये सभी गौ-तस्करी में संलिप्त पाए गए थे।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा–

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि गौ-तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करें।

साथ ही पुराने मामलों में फरार तस्करों की भी गिरफ्तारी जारी है। राजसात किए गए वाहनों की जल्द ही नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि शासन के खजाने में जमा की जाएगी। जशपुर पुलिस का यह अभियान गौ-तस्करों की कमर तोड़ने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

You may also like