मौज ही मौज! 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व दफ्तर

भिलाई। मार्च महीने में त्योहारों और ऐतिहासिक दिवसों के चलते कुछ सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। हाल ही में होली की छुट्टी के बाद अब 31 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और दूसरे सार्वजनिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी।

बता दें कि मार्च महीने में सरकारी आवास तालिका के मुताबिक 31 मार्च को छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 31 मार्च को मुस्लिम धर्म का प्रमुख त्योहार ईद- उल फितर मनाया जाएगा। यह त्योहार चांद की दिखाई देने पर निर्भर करता है।

31 मार्च को ईद-उल-फितर का पर्व

31 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन लोग मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां देते हैं।

बच्चों को बड़ी राहत

मार्च के कई अवकाश पड़ने की वजह से सरकारी और निजी कर्मचारियों को राहत मिली। वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी आराम का अवसर मिला है। इससे पहले भी मार्च में होली के अवसर पर अवकाश था, जिससे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का आनंद उठा सके। अब 31 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश मिलने से छत्तीसगढ़ के लोगों को और भी राहत मिलेगी।

Public Holiday 2025: सार्वजनिक छुट्टी का कैलेंडर

बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी 1 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, बकरीद 7 जून, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, ईद-ए-मिलाद 6 सितंबर, दशहरा 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, 5 नवंबर गुरु नानक जन्म दिवस और क्रिसमस 25 दिसंबर।