कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी और बेटे अमन सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
दुर्ग जिले में धारा 144 का जमकर उल्लंघन
CG Prime News@Bhilai. कांग्रेस पार्षद अभय सोनी अपने बेटे अमन सोनी के साथ भिलाई नगर थाना पहुंचे, जहां जमकर दबंगई दिखाते हुए कांग्रेस समर्थक सतपाल सिंह की थाने के अंदर पुलिस वालों के सामने जमकर पिटाई कर दी। सतपाल के सिर से पकड़ी खींचकर फेक दी। उसके साथ करीब दर्जन भर लोग आए थे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभय सोनी और अमन सोनी के खिलाफ धारा 294, 295 (ए), 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-10, सड़क-40, क्वार्टर- 9बी निवासी सतपाल सिंह (39 वर्ष) ने शिकायत की कि रविवार रात करीब 10.15 बजे की घटना है। वार्ड-64 पार्षद अभय सोनी ने उसे सेक्टर-9 चौक के पास मिलने के लिए बुलाया। सतपाल वहां पहुंचा तो देखा कि अभय सोनी का बेटा अमन सोनी और करीब आधा दर्जन लोग खड़े थे। जैसे ही वह पहुंचा अभय ने चुनाव प्रचार संबंधित बातों को लेकर उससे गाली गलौज की। अभय ने आरोप लगाते हुए कहां कि उसने पैसा लेकर वार्ड-65 में प्रचार किया है। सतपाल ने उसका विरोध किया तो अभय सोनी अपने बेटे अमन सोनी और अन्य के साथ मिलकर मारपीट कर उससे मारपीट कर दी। इसके बाद सतपाल थाना पहुंचा। शिकायत पर मुलाहिजा प्रक्रिया की जा रही थी कि उसी समय अभय सोनी अपने बेटे अमन सोनी और दर्जनभर से अधिक लोग के साथ थाना पहुंचे। उन्होंने थाने में सतपाल के साथ विवाद शुरु कर दिया। मौके पर तैनात ड्यूटी अफसर और जवानों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इधर अभय सोनी और अमन भाग गए।
धारा 144 का उल्लंघन, थाना के अंदर फरियादी की धुनाई
इस चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के कुछ लोगों ने धारा 144 का जमकर उल्लंघन किया। कानून का पालन कराने वाली वर्दी के सामने ही झुंड में लोग पहुंचते रहे। थाना परिसर में धरना प्रदर्शन तक कर डाला। चौकाने वाली बात यह है कि फरियादी मदद की गुहार लेकर थाना पहुंचा। उसने सोचा कि थाना से मदद मिलेगी, लेकिन अभय सोनी ने पुलिस के सामने ही उसकी धुनाई कर दी।

