चाचा रिवर्स कर रहा था पिकअप, टकराने से मासूम की मौत,

गाड़ी से टकराकर गिरा, पत्थर पर पड़ा सिर

CG Prime News@भिलाई. छावनी शास्त्री नगर निवासी संजीत सोनी पिकअप लेकर घर पहुंचा और उसे रिवर्स कर घर के पास खड़ी कर रहा था। उसी समय उसका 2 वर्षीय भतीजा दौड़कर गाड़ी के पीछे आया और टकरा गया। टक्कर से वह फेकाया और उसका सिर पत्थर पर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

छावनी टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे की घटना है। शास्त्री नगर निवासी संजीत सोनी के पास बोलेरो पिकअप है। वह किराए पर चलाता है। घटना के दिन भी वह बाहर से घर पहुंचा था और गाड़ी को घर के पास ही रिवर्स कर साइड में खड़ी करने जा रहा था। उसी समय बड़े भाई विनोद सोनी का 2 वर्षीय बेटा साजन सोनी घर पर खेल रहा था। जैसे ही उसे गाड़ी की आवाज आई। वह चाचा आ गए, बोलकर गाड़ी की ओर दौड़ पड़ा। इधर संजीत सोनी उसे दौड़ते हुए अचानक देखा तो गाड़ी में ब्रेक लगाया। तब तक साजन गाड़ी से टकरा गया। गाड़ी की टक्कर से वह फेंकाया तो नीचे पत्थर पर उसका सिर पड़ा। इस हादसे में सिर से खून बहने लगा। परिवार के लोग तत्काल उसे गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामले को विवेचना में लिया है।