भिलाई. CG Prime News @ इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन (ISU) के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी के निर्देश में स्कूल विंग के जिला संयोजक शिखर चौधरी के नेतृत्व में पालकों की समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.
छात्र नेताओं का कहना है कि निजी स्कूलों द्वारा कोरोनकाल की विषम परिस्थितियों में ऑनलाइन पढ़ाई का माध्यम बनाकर पालकों पर फीस देने का दबाब बनाया जा रहा है. निजी स्कूलों द्वारा नियम की अवेलना करते हुए विद्यार्थियो को स्कूल से निकाल देने की धमकी दे रहे है, जो निंदनीय है. छात्र नेताओं ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्रहित में जब तक स्कूल पूरी तरह से चालू नही हो जाते तब तक पालकों से फीस न लिया जाए न ही उनपे फीस का कोई दबाव बनाया जाए.
छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
छात्र नेताओं ने कहा कि पलकों से जबरदस्ती ली जा रही फीस को लेकर निजी स्कूल प्रबंधको के खिलाफ कठोर निर्णय लिया जाए. वरना स्वतंत्र छात्र संघटन छात्र आंदोलन करेगा. इस विषय पर कलेक्टर ने पालकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द इस पर छात्र हित में निर्णय लेने की बात की. इस दौरान ISU छात्र नेता जिला सयोजक शिखर चौधरी, उदय पाल, सुभाष, विक्रांत सिंह, रमन, अनीश, मानस, डोमन, अंकित, अंशुल और सागर के साथ कई युवा मौजूद थे.