शराब के लिए पैसे नहीं दिया तो प्राणघातक हमला
भिलाई. दुकान संचालक ने शराब पीने के लिए पैसा देने से इनकार किया। तब बदमाशों ने कटर से गर्दन पर हमलाकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी की और दोनों गमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। वारादात में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने नबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 109, 118, 119, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज जेल भेज दिया है।
एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि 8 जुलाई की घटना है। गोंडपेंड्री निवासी सुनील गायकवाड़ ने शिकायत की। उसकी कुलर पंखा रिपेयरिंग की दुकान है। रात करीब 8 बजे आरोपी जय शंकर जांगड़े उर्फ अच्छी एवं एक नाबालिक के साथ पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगा। पैसा देने से मना करने पर परिवार के सामने ही अश्लील गाली गलौज करने लगा। दरअसल सुनील पैरों से दिव्यांग है। जब उसने विरोध किया। दोनों बदमाशों ने उसका फायदा उठाकर पेट को पीछे से पकड़ लिया। इधर जय शंकर जांगड़े उसके गर्दन पर कटर से वार कर दिया। सुनील अपने को बचाने के लिए मुड़ा तो उसके दाहिने भुजा में गंभीर चोंट आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कटर जब्त किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।




