– उत्पादन गति को सामान्य बनाए रखने प्रबंधन ने उठाए कई कदम
भिलाई@ CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी-9 से कन्वेयर बेल्ट के-9-5 एवं के-9-6 की सहायता से ब्लास्ट फर्नेस को कोक की आपूर्ति की जाती है। बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे यह गैलरी ढह गई। इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक राजीव सहगल सहित कोक ओवंस एवं कोल केमिकल विभाग तथा संयंत्र के अन्य सेन्ट्रल शॉप्स व एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान और उत्पादन पर इसके प्रभाव का आकलन किया।
दो महीने पहले ही संयंत्र प्रबंधन ने स्ट्रक्चर की जर्जर स्थिति का आकलन कर लिया था। गैलरी को मजबूत करने पहले से ही कार्य निर्देश जारी कर दिया गया था। इस संबंध में अतिरिक्त कॉलम के माध्यम से स्ट्रक्चर को सपोर्ट देने की भी व्यवस्था कर ली गई थी। एहतियाती उपायों के बावजूद, गैलरी ढह गई। संयंत्र प्रबंधन ने अब युद्धस्तर पर इन गैलरियों की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इस बीच संयंत्र प्रबंधन द्वारा कोक ओवन बैटरी-9 को चालू रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग द्वारा सीओबी -9 से ब्लास्ट फर्नेस को कोक की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे उत्पादन की सामान्य स्थिति बनी रहे और इस घटना से संयंत्र के निष्पादन पर कम से कम प्रभाव पड़े।