भिलाई@CG Prime News. नंदिनी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य खुदकुशी मामले में 4 माह बाद आरोपी तीन प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी प्रोफेसर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भुनेश्वर नायक को प्रताड़ित करने का आरोपी है। प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले सुसाइडलनोट जिक्र भी किया था। पुलिस ने धारा 306,34 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे दिया है।

नंदिनी टीआई एसएन सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर 2021 कि सुबह प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुनेश्वर नायक घर से निकले। पुराने कॉलेज में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। मौके पर मिले सुसाइडलनोट में प्राचार्य ने कॉलेज के तीन प्रोफेसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। सुसाइडलनोट की हैंडराइटिंग एक्पर्ट से जांच कराई गई। रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त आरोपी तीनों प्रोफेसर की खोजबीन शुरू की। तीनों घर से फरार हो गए थे। सोमवार को राजनांदगांव बसंतपुर निवासी प्रशांत कन्नोजे (54वर्ष), नंदिनी के ढालेश कुमार पटेल (45वर्ष) और रायपुर समता कॉलोनी के प्रमेन्द्र कुमार उपाध्याय (51वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
